आस्थापर्यटन

करवाचौथ को लेकर गुलजार रहे बाजार महिलाओं ने की खरीदारी

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । करवाचौथ पर्व की पूर्व संध्या बाजार सजे नजर आए है, महिलाओं में त्योहार को लेकर उत्साह देखने को मिला है । करवाचौथ की तैयारी को लेकर प्रतीतनगर के बाजार में रौनक दिखी है । इस दौरान महिलाओं ने जमकर खरीदारी भी की । रायवाला बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है , महिलाओं द्वारा पूजा कैलेंडर , छलनी , जेवर और कपड़ों की दुकानों में भी भीड़ उमड़ी है । इस पर्व पर सुहागिन महिला अपने सुहाग की रक्षा और पति की दीर्घायु के लिए व्रत लेकर प्रार्थना करती हैं महिलाओं ने बाजारों से महिला श्रृंगार व्रत और पूजन से जुड़ा सामान अधिक खरीद पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल अधिक बढ़ी रही । मेहंदी लगाने के कारीगर भी पर्व को लेकर बुकिंग कर रहे थे , रायवाला के आभूषण कारोबारी ख़ुशी ज्वेलर्स ने बताया कि महिलाएं नए डिजाइन की ज्वेलरी अधिक पसंद कर रही है कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद लगाई जा रही है । बता दे की हर वर्ष की भांति इस बार भी नव विवाहित जोड़े व्रत को रखने के लिए उत्साहित है । महिलाओं ने बताया कि करवे , छलनी , मिठाई , नए कपड़े अन्य की खरीदारी की है कहा कि त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाएगा । कुछ लोंगो ने त्योहार को लेकर कॉस्मेटिक का सामान ऑनलाइन भी मंगाया इससे गली मोहल्ला में डिलीवरी बॉय लोगों को सामान देते हुए नजर आए ।

Related Articles

Back to top button