रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि व देश के पहले उप प्रधानमंत्री गृहमंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर ने ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष कर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया, इंदिरा गांधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार तीन पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमंत्री रही और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रही, इनको भारत रत्न लेनिन शांति पुरस्कार व जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार मिला । सरदार वल्लभभाई पटेल ने पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया इन्होंने 14राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश को भारत के साथ जोड़ा और एक अखंड भारत का निर्माण किया इस काम से खुश होकर गांधी जी ने पटेल को लोह पुरुष का खिताब दिया । मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश सचिव मनोज गोसाई, डॉक्टर कृपाल सिंह रावत सरोज, देवी प्रसाद व्यास, सेवा दल के जिला अध्यक्ष सत्येंद पवार ,पूर्व प्रधान सुनीता रावत , मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला,ब्लॉक उपाध्यक्ष और जानते हैं सूरज भट्ट, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सुमन भट्ट, विनोद गैरोला, विपिन पाल, रामस्वरूप रणकोटी, सम्मोहन सिंह रावत, राजपाल सिंह राणा, कुंवर पाल सिंह रावत, विकास, कुंवर सिंह चौहान, राव शाहिद अहमद ,आरसी नौटियाल, निर्मला देवी, ममता देवी, जगमाल सिंह सोलंकी, नारायण सिंह भंडारी, मोहनलाल कुकरेती, राकेश सिंह नेगी अन्य मौजूद रहे।