देहरादूनपर्यटनराजनीति

वित्त मंत्री ने सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा की

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुज्जर बस्ती में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में वह कार्य करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चौथी बार जनता ने अपना आशीर्वाद देकर पुनः सेवा करने का अवसर दिया है। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का चहुँमुखी विकास हुआ, जबकि पूर्व में यहाँ बिजली कनेक्शन तो थे, मगर लाइट नहीं आती थी। इसी तरह मुख्य मार्ग का अलावा आंतरिक सड़कें नहीं थी। कहा कि उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली है, ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई देते हैं। डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार भी कार्य कर रही है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य को देश के अग्रणीय राज्य में शामिल करने संकल्प लिया है। आप सभी इसमें अपना योगदान करें। मौके पर पूर्व दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, पार्षद विजेंद्र मोंगा, अख्तर साबरी, आशा देवी, अनिता देवी, संजीव कुमार, धर्म सिंह गुनसोला, बरकत अली अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button