पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर की श्रद्धाजंलि अर्पित
स्वर्गीय वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में बनाई नयी पहचान : गुरुंग
स्वर्गीय अटल के नेतृत्व में भारत ने विश्व में बनाई नयी पहचान : गुरुंग
रायवाला । भारतरत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रतीतनगर के वैदिक नगर में भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई । इस दौरान ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश की जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ने अमृत समान तुलसी की भी विधि विधान से पूजा अर्चना की । इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वितरित किया है ।
लष्मी गुरुंग ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नयी पहचान बनाई तथा 21 वीं शदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाया । उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। उनकी दूरगामी सोच, रचनाओं, पोखरण परमाणु परीक्षण, कारगिल की लड़ाई में भारत को मिली विजय के लिये उन्हें हमेशा याद किया जायेगा । मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजद रहे।