Blog

दो दिवसीय CBSE “क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल की कार्यशाला आयोजित

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में CBSE क्षमता निर्माण कार्यशाला पर आधारित (विज्ञान विषय – भौतिकी रसायन विज्ञान जैव )पर दो दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय सचिव कैप्टेन सुमंत डंग, उप प्रधानाचार्य बिन्दु शर्मा ने कार्यशाला में आमंत्रित संसाधक रीता बाली एवं पलक का स्वागत किया। कार्यशाला मे ऋषिकेश एवं अन्य बाहर के 27 विद्यालयों, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एस बी एम, एस जी आर आर, डीएसबी, होप वे, पारस पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल,अटल उत्कृष्ट जी आई सी स्कूल और बहुत से विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला मे संसाधक द्वारा उपस्थित सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं को विज्ञान विषय से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण बिन्दुओं को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम द्वारा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। विज्ञान विषय से संबंधित सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं को चार्ट पेपर,एवं नोट्स भी उपलब्ध कराए गए। कार्यशाला के चलते संसाधक रीता बाली द्वारा विषय पर आधारित बहुत सी गतिविधियां जैसे; विज्ञान शिक्षण के संदर्भ को निर्धारित करना, ब्लूम के शैक्षिक उद्देश्यों का वर्गीकरण, विज्ञान शिक्षण के दृष्टिकोण,लेखन प्रक्रिया का चरण, व्यावहारिक कार्य, समूहों में पाठों को अंतिम रूप देना” एवं पाठों का प्रस्तुतीकरण,अध्ययन सामग्री की प्रस्तुति, या कक्षा में विषय-वस्तु को सामने रखना जैसी गतिविधियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला को आकर्षक एवं मनोरंजित रूप से प्रस्तुत किया। सभी अध्यापक अध्यापिकाओं के लिए यह कार्यशाला बहुत लाभान्वित रही एवं साथ ही संसाधक पलक जी द्वारा कई विज्ञान प्रयोग भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किए। विद्यालय द्वारा सभी उपस्थित जनों हेतु भोजन एवं चाय नाश्ते का भी प्रबंध किया गया।उपस्थित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने कार्यशाला के चलते अपने प्रश्न भी सभी के समक्ष रखे एवं लाभान्वित भी हुए।

विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा द्वारा उपस्थित संसाधक रीता बाली , पलक सहित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button