दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की । इस दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह था। बुधवार को पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड के संयोजन में विभिन्न महाविद्यालय से आए छात्रों के बीच दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य साहबनगर रीना रमन रांगड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मुख्य अतिथि ने दीप प्रचलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रीना रमन रांगड़ ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित होकर मुझे अपने छात्र जीवन के दिनों की याद आ गयी उन्होंने खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभा करने आए समस्त महाविद्यालय के छात्रो के बीच अपने जीवन के अनुभव भी सांझा किये । कहा कि जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है हमें समय की कीमत को समझते हुए पढ़ाई, खेल तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभा करना चाहिए हमें गुरुजनों के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करते हुए अपने व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करना है जब तक हम अपने व्यक्तित्व को स्वच्छ और मजबूत नहीं बनाएंगे तब तक सशक्त राष्ट्र की कल्पना करना व्यर्थ है । वही सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर अपनी शुभकामनाएं दी है। मौके पर महाविद्यालय निर्देशक प्रो महावीर रावत, पुष्कर गौर , प्रो ढींगरा नागेश राजपूत , विकास वर्मा , हेमंत , मयंक भट्ट, आयुष चौहान, वनीत रतूड़ी , सुमित बिष्ठ , मधु क्षेत्री , स्नेहा लखेडा , प्रियंका , मीनाक्षी सहित अन्य मौजूद रहे ।