एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

श्रीराम की शरण में पहुंचे विभीषण का हुआ मंचन, हनुमान ने किया लंका दहन

रिपोर्ट : राव शहजाद

प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 06 प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही द्वितीय श्री रामलीला महोत्सव के दसवें दिन मुख्य 05 दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें अशोक वाटिका , लंका दहन , हनुमान वापसी , विभीषण शरणागत के दृश्य का मंचन किया गया । इस दौरान रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता  विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार की लीला में मंचन करते हुए दिखाया की हनुमान के लंका जाते हुए उसकी सुरशा , लंकनी , विभीषण एवं अशोक वाटिका में सीता जी से भेंट के बाद हनुमान जी अशोक वाटिका को तहस नहस कर देते है । रावण ने अपने पुत्र अक्षय को बजरंगबली को बंदी बनाने के लिए भेजा, लेकिन हनुमान ने उसका वध कर दिया । फिर मेघनाद हनुमानजी को पकड़ने आया। उसने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया । वरदान के कारण राम भक्त को कुछ नहीं हो सकता था, लेकिन ब्रह्मा का अस्त्र होने के कारण हनुमान जी खुद उसके बंधनों में बंध गए । हनुमान जी द्वारा लंका दहन के बाद भयग्रस्त राक्षस नगरी में विभीषण राक्षसराज रावण को समझाने दरबार में पहुंचते हैं, जहां श्रीराम को जानकी को लौटाकर प्रभु की शरण में जाने का आग्रह करते हैं। यह सुनकर क्रोध से तमतमाकर रावण पद प्रहार कर विभीषण को लंका से निकाल देता है। विभीषण समुद्रपार आकर प्रभु श्रीराम के चरणों से लिपटकर शरण मांगते हैं। राम उन्हें हृदय से लगाकर स्वीकार कर लेते हैं और लंका का राजा बनाने की घोषणा कर देते हैं । इस अवसर पर लोक कल्याण समिति द्वारा रायवाला थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली, गोहरीमाफी पूर्व ग्राम प्रधान संजय पोखरियाल, नागेस्वर कीर्तन मंडली एल जी प्लॉट, प्रतीतनगर , विनीता जुगलान , प्रेमा जोशी बैरागढ़ , यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल सहित सामाजिक कार्य करने वाले बच्चों को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों द्वारा समिती को आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई  । मौके पर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी , सचिव नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , मुख्य एवम वरिष्ठ निर्देशक श्री महेंद्र सिंह राणा, सदस्य – नवीन चमोली , अंजु बड़ोला ,राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी, राम सिंह सहित तबलावादक कमल रामानुज हारमोनियम वादक हरिओम अग्रवाल , ऑक्टोपस वादक अशोक गर्ग अन्य मौजूद रहे  ।

Related Articles

Back to top button