एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

मुख्यमंत्री धामी ने ई-पेंशन पर आधारित लघु फिल्मों का अवलोकन किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में ‘डिजिटल नवाचार से सुशासन की ओर’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी द्वारा निर्मित विभिन्न ऐप्स एवं पोर्टल का शुभारम्भ एवं ई-पेंशन पर आधारित लघु फिल्मों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न ग्राम प्रधानों को डिजिटल साक्षर बनाने की दिशा में कराए गये प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट भी वितरित किए। कहा कि हमारी सरकार ई-गवर्नेंस की मदद से गुड गवर्नेंस और पेपरलेस गवर्नेंस की ओर बढ़ रही है और प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में भी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर तेजी से कार्य कर रही है। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को डिजिटाइजेशन से जोड़कर विकास की ओर आगे बढ़ाने हेतु हम सतत क्रियाशील हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया के अंतर्गत देश में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ई गवर्नेंस के माध्यम से गुड गवर्नेंस की राह संपूर्ण देश को दिखाई है। हमारी सरकार द्वारा भी सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन प्रणाली को लागू कर भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया गया है।

Related Articles

Back to top button