उत्तराखंड कराटे एकेडमी के बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड कराटे एकेडमी के बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को देहरादून रोड ऋषिकेश स्तिथ कराटे एकेडमी में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी एवं मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने संयुक्तरूप से साठ खिलाड़ियों को बैल्ट, सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं में कराटे आत्मरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है जिससे वह आत्मरक्षा के साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य मददगार की भी सुरक्षा कर सकती हैं। मुनि की रेती नगर पालिका अध्यक्ष नीलम ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि कराटे और मार्शल आर्ट में तीर्थ नगरी के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश एवं देश मे क्षेत्र का नाम रोशन कर रहें है। नीलम ने कहा कि प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए ऐसे आयोजन होने भी जरूरी है इससे अन्य बच्चो को भी प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर उत्तराखंड कराटे एकेडमी के डायरेक्टर व महासचिव कराटे कोच राजेंद्र गुप्ता, कराटे एकेडमी के संरक्षक डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, संरक्षक ललित मोहन मिश्रा ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुवे कहा कि खेल विद्यार्थियों के लिए आवश्यक अंग के रूप में है इसी कारण इसे शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है खेल के माध्यम से खिलाड़ी विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रह सकता है और वह अपना शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य का विकास भी कर सकता है। इसलिए हम सभी को किसी न किसी रूप से खेलों से जुड़े रहना चाहिए।
एकेडमी के महासचिव व कोच राजेंद्र गुप्ता ने बताया कठिन परिश्रम के बाद खिलाड़ियों को अगली बेल्ट दी जाती है जिसमें बेसिक पंच, किक एडवांस, सेल्फ डिफेंस काता फाइट की परीक्षा पास करनी होती है। कार्यक्रम का संचालन एकेडमी के संरक्षक समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने किया। मौके पर नगर निगम पार्षद सिमरन उप्पल , दीपक धमीजा जी , संजीव चोहान , मदन मोहन शर्मा ,अशोक थापा ,संजीव चौधरी, हेमंत अरोड़ा, योगेश कालरा, विकाश साही , राजेंद्र सिंह पार्षद, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत समेत कराटे कोच सागर ठाकुर, वरदान वर्मा, सुमित कुमार , चिराग धमीजा,आकाश उनियाल,श्रेयाश जोशी , कीर्तन भंडारी लक्ष्मण सहनी,रोहित जोशी, कृष्ण जाटव, अनिकेत अवस्थी,ओशो सहित अन्य उपस्थित थे।