Blog

शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

रायवाला । कोतवाली पुलिस ने हुडदंग कर शान्ति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून का सबक सिखाया है। पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की है। बता दे हरिपुरकला क्षेत्र के एक होटल में खाना खाने को लेकर पक्षों में विवाद होने की सूचना पुलिस को मिली थी , जिस पर हुडदंग मचाने वाले आरोपियों को 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया । आरोपियों की पहचान गौरव दत्त पुत्र सतीश कुमार नि0 राणा कालोनी, हरिपुरकला, उम्र-43 वर्ष , आकाश पुत्र राजकुमार नि0 मोतीचूर लाईनपार, हरिपुरकला, उम्र- 30 वर्ष , पुनित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा नि0 मोतीचूर लाईनपार, हरिपुरकला, रायवाला, उम्र – 29 वर्ष , राजेश मालवीय पुत्र रामलाल मालवीय नि0 शिक्षक कालोनी, जिला खारगोम, मध्य प्रदेश, उम्र 32 वर्ष , रवि अहीरवाल पुत्र आशाराम अहीरवाल नि0 ग्राम खोया तहसील गोराई सागर, मध्य प्रदेश, उम्र – 22 वर्ष , नितिन पुत्र आशाराम अहीरवाल नि0 ग्राम खोया, तहसील गोराई सागर, मध्य प्रदेश, उम्र – 20 वर्ष के रूप में हुई है।

 

पुलिस टीम में कोतवाल रायवाला बीएल भारती, उपनिरीक्षक विनय शर्मा , हेड। कांस्टेबल सुधीर सैनी, कॉन्स्टेबल आनन्द , जसवीर , मुनीश ,नन्दकिशोर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button