एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
निवर्तमान महापौर ने अस्पताल के बाहर कंबल बांटे
रिपोर्ट : राव शहजाद
देहरादून। निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गम ने दो अस्पताल के बाहर असहाय लोगों को कंबल बांटे हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ठंड के आगमन के साथ ही गरीब , निराश्रित व असहाय जनों को भी कंबल वितरित करते हैं । समाज के अंतिम से अंतिम छोर पर खड़े असहाय जनों की सहायता करना भी उनकी प्राथमिकता है ।