ऋषिकेश पुलिस ने चार वांछित वारंटियों को दबोचा
ऋषिकेश । ऋषिकेश पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्धारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत गैर जमानती वारंट एवं तुर्की वारंट की तमिल के संबंध में जनपद के समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में 1 मार्च को वांछित पांच वारंटियों को अलग अलग वादों में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है । ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ठ ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र दयाराम निवासी शांतिनगर ऋषिकेश देहरादून , दीपक उनियाल पुत्र हर्ष मणि उनियाल निवासी गली नंबर 10 भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून , अंकुर अरोड़ा पुत्र राम अरोड़ा निवासी निकट भैरव मंदिर चंद्रभागा पुल ऋषिकेश देहरादून ,ईनाम पुत्र बिंदु हसन निवासी भैरव मंदिर की पीछे ऋषिकेश देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट विनोद कुमार , उपनिरीक्षक पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर , अपर उपनिरीक्षक राजकुमार , कांस्टेबल तेज सिंह , कांस्टेबल दिनेश कामली , कांस्टेबल सोविंदर शामिल थे ।