वित्त मंत्री ने सीएससी सेंटर का किया लोकार्पण
रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जोगीवाला माफी में 5 लाख की लागत से निर्मित सीएससी सेंटर का रिबन काटकर लोकार्पण किया है । इस दौरान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा के पिता स्वर्गीय कुंदन सिंह कैंतुरा की स्मृति में बने द्वार का भी लोकार्पण किया है । बता दे कि सीएससी सेंटर का लोकार्पण करते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। विकास कार्यों के कारण ही जनता ने चौथी बार अपना जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें चुना है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है। अग्रवाल ने कहा कि जोगीवाला माफी में ग्रामीणों को पंचायत क्षेत्र से जुड़े कार्यों के लिए निशुल्क छायाप्रति की जाएगी। कहा कि सीएससी के खुलने से एक ही छत के नीचे ग्रामीणों के फॉर्म, ऑनलाइन प्रमाण पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म, प्रवेश पत्र आदि कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण, ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत आदि स्तर के ऑनलाइन कार्य भी हो सकेंगे। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित हुई। इसी तरह सीएससी सेंटर के खुलने से ग्रामीणों के ऑनलाइन कार्य करने में सहूलियत मिलेगी। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतूरा, ग्राम प्रधान चक जोगीवाला भगवान सिंह मेहर, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, अनीता राणा, दयाल सिंह पवार, भरत सिंह नेगी, प्यार सिंह रावत, टीका राम व्यास, बलविंदर सिंह अन्य मौजूद रहे।