एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनपर्यटन

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु की बैठक

 

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड पंचम विधानसभा की इन दिनों बजट सत्र चल रहा है ,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बजट सत्र के मध्य अपने विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से बैठक की है । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सचिव सहित मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोटद्वार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को विधानसभा कोटद्वार में मेडिकल कालेज की नितांत आवश्यकता को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु मेडिकल कॉलेज की भारी आवश्यकता है उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी के श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं काफी बोझ बढ़ गया है जिस कारण कोटद्वार वासी श्रीनगर स्थित मेडिकल कॉलेज का लाभ नहीं उठा पाते। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज हेतु भूमि भी हस्तांतरित हो चुकी थी परंतु किसी कारणवश उस पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हो पाई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष को कोटद्वार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के पास इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है परंतु डॉक्टर की कमी के कारण कोटद्वार वासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं उन्होंने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में स्टाफ और डॉक्टरों की नियुक्ति करने हेतु आग्रह किया है । मौके पर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button