सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 120 बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुआ रवाना
रेलवे स्टेशन के अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर ऋषिकेश से किया रवाना
ऋषिकेश । जाती राम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आर्दश नगर के 120 बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए टपकेश्वर और एफ आर आई के लिए रवाना हुआ, जिसे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विनय कुमार ने झंडी दिखाकर ऋषिकेश से रवाना किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को अपने जनपद की भौगोलिक स्थिति को अवगत करवाया जाएगा, जिससे वह इसका अध्ययन कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों को भौगोलिक स्थिति का ज्ञान होने के साथ उनकी बुद्धि का विकास होता है।
विद्यालय प्रबंधकीय कमेटी के कोषाध्यक्ष नवल कपूर , अभिनव गोयल, विद्यामदिर के पुरातन छात्र रहे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार, भाग सिंह, मनमोहन सिंह ,संतोष डबराल,दिगंबर सिंह, संजू शर्मा, निशा शर्मा,अपर्णा रावत, शाहिद अन्य उपस्थित थे।