स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर किया भावपूर्ण स्मरण
रायवाला ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के गाँधी के रूप में प्रसिद्ध वरिष्ठ समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया है । इस अवसर पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इंद्रमणि बडोनी द्वारा चलाए गए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वाले इंद्रमणि बड़ोनी को उत्तराखंड का गांधी यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी महान तपस्या व त्याग रहा है, राज्य आंदोलन को लेकर उनकी सोच और दृष्टिकोण को लेकर आज भी उन्हें शिद्दत से याद किया जाता है।
इंद्रमणि बड़ोनी आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लॉक के अखोड़ी गांव में पैदा हुए थे। मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान सागर गिरी, रोहित नौटियाल, गणेश रावत , राजेश जुगलान सहित अन्य उपस्थित रहे।