एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

ऋषिकेश । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत दोनों अतिथियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है । बता दे कि योगनगरी रेलवे स्टेशन पर आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे थे । दोनों अतिथियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया। इस अवसर पर आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1344 श्रद्धालु प्रथम रवानगी में अयोध्या पहुंचकर श्री रामलला का दर्शन करेंगे। वही आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन से चमोली, टिहरी, ऋषिकेश, पौड़ी सहित पूरे प्रदेश के सभी रामभक्तों को सुविधा मिलेगी । मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत , डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला , अनिता ममगाई , संदीप गुप्ता , जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button