एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

अंकुर पब्लिक स्कूल ने नवरात्रि अष्टमी पर कार्यक्रम का किया आयोजन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल ने नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर स्कूल में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया है । इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया । मंगलवार को ऋषिकेश के प्रगति विहार स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में आयोजित किया गया । बता दे कि कन्या पूजन से मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न होती हैं। शास्त्रों के अनुसार कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्याओं की पूजा की जाती है। कन्या पूजन में 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु की कन्याओं को घर पर बुलाकर उनका पूजन और भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है। विद्यालय के डायरेक्टर वैभव सकलानी ने बताया कि इस अवसर पर कन्याओं के पैरे धोएं और उनके चरण स्पर्श किया। उन्हें स्वच्छ आसन पर बिठाया। फिर कन्याओं और लड़कों की कलाईयों पर मौली बांधा और उनका तिलक किया।विद्यालय मे बनाए हुए प्रसाद खिलाया। मान्‍यता है कि नवरात्र में मां दुर्गा इन छोटी कन्‍याओं के रूप में आशीर्वाद देने आती हैं। वही कन्या पूजन का मुख्य उद्देश्य मां दुर्गा के शक्ति स्वरूप के प्रति भक्ति अर्पित करना है और कन्याओं को देवी का प्रतीक माना जाता है क्योंकि वह शुद्धता और प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व को दर्शाती हैं। इस पूजा के माध्यम से समाज में नारी शक्ति और सम्मान भी प्रचारित किया जाता है।

 

मौके पर प्रधानाचार्य नवदीप कौर , आशिमा , आरती , अलीशा, चारू, चेस्टा, गोल्डी , किट्टी , नीलम मैडम, प्राची , रितिका अरोड़ा, रितिका ओबेरॉय , रुचि , शुभम, सपना , सृष्टि , सविता , शगुन , शिवानी , सुनीता , स्वाति , तानिया , ट्विंकल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button