टेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स

श्री साई बाबा स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया । सोमवार को छिद्रवाला स्थित साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर स्कूल के निर्देशिका प्रीति शर्मा व प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्रतियोगिता में लेमन रेस बॉल, रोलिंग रेस, 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, सेक रेस, बैलून रेस, भाला फेक, गोला फेक, स्पून एंड लेमन रेस, अन्य विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में नानक, कबीर, टैगोर और नेहरू सदनों के बच्चों ने भाग लिया स्पून एंड लेमन रेस में आरव रावत ने प्रथम स्थान, रक्षित सिंह ने द्वितीय स्थान और आदिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर रेस में बालिका ग्रुप में अनुषा पायल ने प्रथम, आर्य चौहान ने द्वितीय तथा साक्षी सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100 मीटर रेस में बालक ग्रुप में आयुष व्यास ने प्रथम, आयुष कुड़ियाल ने द्वितीय तथा आदित्य बडोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर रिले रेस में बालक वर्ग में टैगोर सदन ने प्रथम कबीर सदन ने द्वितीय तथा नेहरू सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर रिले रेस बालिका वर्ग में नानक सदन ने प्रथम, नेहरू सदन ने द्वितीय तथा कबीर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने बताया कि बच्चों के शरीर की सौंदर्यता व पौष्टिकता बनाए रखने के लिए खेलकूद का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है । जो कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है । मौके पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ऋषभ धस्माना , गौतमा पायल , विनीता अरोड़ा, दीपिका, मधु वशिष्ठ, हरविंदर कौर, रेनू, अजय शर्मा , दर्शनलाल, हिमांशु, निखिल प्रसाद, आशीष पायल, मानसी, तनु, शोभित रतूड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button