भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र रावत के चुनावी कार्यालय का किया शुभारंभ
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनावी कार्यालय का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया है । साथ ही भाजपा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। बता दे कि मुखर्जी मार्ग में चुनावी कार्यालय का विधिवत वेद मंत्रों के उच्चारण के बाद शुभारंभ किया गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं का जमघट देखने को मिला। मंत्री डॉ अग्रवाल ने भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने को कहा। जिस पर कार्यकर्ताओं ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए।
बाइट : प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री
मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं, इंद्र कुमार गोदवानी, जितेंद्र अग्रवाल, पूर्व दर्जाधारी कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, विनय उनियाल, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला मंत्री गणेश रावत , जिला उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल , संजय शास्त्री, चेतन शर्मा, अनिल ध्यानी, दिनेश सती, संजय व्यास, राजपाल ठाकुर, लष्मी गुरुंग, ज्योति सजवाण,पवन शर्मा , मनोज धयानी, संजय वर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे ।