एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

भाजयुमो ने नमो युवा चौपाल का किया आयोजन

 

ऋषिकेश । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्धारा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बता दे कि बुधवार को सांगठनिक जिला ऋषिकेश के वीरभद्र मंडल, गीता नगर में कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल उपाध्यक्ष अजय वीर के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस अवसर पर विस्तारक के रूप में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शिवम टुटेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में ऐसा काम किया है जिसका लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिला है, कहा की सरकार ने जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं निकाली है उसमें किसी भी व्यक्ति विशेष या समुदाय को लेकर नहीं सोचा गया, इसका लाभ हर जन उठा सके ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा दी गई है, चाहे वह उज्ज्वला योजना रही हो, मुद्रा लोन योजना रही हो, अटल आयुष्मान कार्ड योजना रही हो, हर घर जल योजना रही हो, सरकार का उद्देश्य, जनता का विकास है, देश का विकास है, इसलिए ऐसी ही सरकार हमें आगे भी मिलनी चाहिए, इसी के साथ सभी से आपकी बार 400 पार का नारा लगवाकर और इसी लक्ष्य के साथ सरकार को लाना है l मंडल अध्यक्ष निखिल बड्थ्वाल ने कहा की ट्रिपल इंजन की सरकार ने क्षेत्र में बहुत विकास किया है जिसके लिए हमें प्रदेश एवं केंद्र की सरकार का धन्यवाद करना चाहिए और आगे भी इसी प्रकार ट्रिपल इंजन की सरकार को फिर से लाना चाहिए l मौके पर संजय बिष्ट, अंकुर धीमान, अरुण पांडे, विनय पाल विक्की, जय शंकर, बिजेंद्र सिंह, सुजीत कुमार, सुभाष, शुभम, सचिन सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button