एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य

तीर्थनगरी में कलश यात्रा के साथ ब्रह्ममहोत्सव का हुआ आगाज

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री वेणुगोपाल का 26 वां ब्रह्म महोत्सव कृष्ण कुंज माया कुंड ऋषिकेश में वैशाख चतुर्थी सोमवार 6 मई से वैशाख शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया) शुक्रवार 10 में तक आयोजित किया जा रहा है । बता दे कि सोमवार को भव्य कलश यात्रा सुबह यात्रा माया कुंड ऋषिकेश कृष्ण कुंज आश्रम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होकर त्रिवेणी घाट पर गंगा पूजन के लिए जगत गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज व युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज के सानिध्य में रजत कलश के साथ पहुंचे इस कलश यात्रा में भारतवर्ष से पधारे हजारों श्रद्धालु शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए है।
इसके अतिरिक्त 7 मई से 9 मई 2024 तक प्रतिदिन प्राप्त 9 से 12 व 3 से 6 बजे तक लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संतों के प्रवचन होंगे । वही 10 मई 2024 को दिन वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षर तृतीया को लक्ष्मी नारायण यज्ञ की पूर्णाहुती महा अभिषेक नंद महोत्सव व शामं 4:00 बजे से स्वामी कृष्णचार्य महाराज व युवराज स्वामी गोपालाचार्य के सानिध्य में भगवान विष्णु गोपाल भगवान की नगर भ्रमण शोभा यात्रा ऋषिकेश नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरेगी । मौके पर जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज , युवराज संत गोपालाचार्य महाराज , तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , गणेश दास महाराज , संजय दीक्षित , सुनील तोमर , पी के श्रीवास्तव , विजय वशिष्ठ , रोशन लाल , राकेश मोहन , मोहनलाल पांडे , सुनील शर्मा , कृष्णा तिवारी , नवीन शर्मा, रितिक तिवारी , सौरभ अमन शर्मा , नवीन सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button