कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने विद्यालय के खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव व खेलकूद कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया । इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने विद्यालय में इनडोर जिम के लिए 5 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों द्वारा स्वागत गान, गढ़वाली, कुमाउनी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी । शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण पर आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर डा. अग्रवाल ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में विशेष महत्व है, शिक्षा से व्यक्ति का भौतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास सुनिश्चित होता। व्यक्तित्व के निर्माण के लिए भी शिक्षा नितांत आवश्यक रहती है। शिक्षा और संस्कार मनुष्य के जीवन के दो कीमती उपहार है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देते है।कहा कि माता-पिता और शिक्षकों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि बच्चों को सदा सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाएं। उन्हें सहनशील, कर्तव्यनिष्ठ बनाएं तथा सभी से प्रेम पूर्वक आत्मीयता का व्यवहार करना सिखाएं। क्योंकि मनुष्य अपने जीवन में जो डिग्री हासिल करता है वह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा मात्र है, जबकि व्यक्ति की असली डिग्री उसके संस्कार हैं, जो उसके व्यवहार में झलकते हैं। मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, समाजसेवी बच्चन पोखरियाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, महामंत्री नितिन सकसेना, भरत मंदिर के वरुण शर्मा, मेजर एमसी त्यागी, आरपी सिंह, नागेश राजपूत, राम प्रकाश जोशी, डीपी सिंह, अशोक रस्तोगी, रमेश गवाड़ी, शम्भू प्रसाद जुगलान, के एल दीक्षित, रंजन अंथवाल, अभिनव पाल, सुनील थपलियाल सहित अन्य मौजूद रहे ।