एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

 

देहरादून  (राव शहजाद ) ।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए तथा सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी है । मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों से कहा कि अब वे उत्तराखण्ड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने सभी से सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक ऐसे प्रदेश में सेवा का अवसर ईश्वर ने प्रदान किया है, जिसमें आपकी एवं राज्य की प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य करें, उसे पूर्ण ईमानदारी और लगन से करें तथा पूरी कोशिश करें कि जो काम आज होना है ।

उसे आज ही सम्पन्न करें और उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ व नम्बर-1 राज्य बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, महानिदेशक कृषि डॉ. रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि एवं कृषि कल्याण के.पी. पाठक, संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि नवीन काण्डपाल, पीएम बिष्ट नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button