ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खोखो में किया शानदार प्रदर्शन
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस पर बच्चों ने किया (खोखो खेल ) के फाइनल दिवस पर शानदार प्रर्दशन किया है। शनिवार को
ढलावाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस का आयोजन किया । इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा द्वारा विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती को अतिथि के रूप में खेल प्रतियोगिता व कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम की छात्र छात्राओं ने_अपने खेल प्रतियोगिता को प्रदर्शित किया। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। अन्य उपस्थित सभी छात्र_ छात्राओं ने खूब मनोरंजन किया। छात्र छात्राओं ने (खो _खो) खेल प्रतियोगिता को टीम के आधार पर खेला गया । विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग व सचिव कैप्टन सुमंत ने विजेता घोषित छात्रों को मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । मौके पर विद्यालय उप प्रधानाधार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल , सौरव पोखरियाल, मीनाक्षी सिंघल,, रजनी सूद, संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।