शैक्षणिक भ्रमण किया आयोजित
ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया है। इस दौरान 5 नवंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच अलग-अलग दिनों में कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए यह आयोजन किया । शैक्षिक दौरे जिन्हें क्षेत्र यात्राएं या भ्रमण के रूप में भी जाना जाता है, ऐसी यात्राएं हैं जो छात्रों को नए वातावरण में सीखने और विभिन्न विषयों, अनुभव और समाज की गहरी समझ विकसित करने का मौका प्रदान करती हैं। हमारे वरिष्ठ कक्षा के छात्र अपने शिक्षकों के साथ देहरादून चिड़ियाघर, बुद्ध मंदिर और क्षेत्रीय विज्ञान संग्रहालय और भोगपुर में सुख सकलाना हवेली गए। जूनियर विद्यार्थियों ने नगर भ्रमण, शौर्य नर्सरी एवं हनुमान मंदिर का भ्रमण किया। सुख सकलाना हवेली भोगपुर में स्थित है, जहां छात्रों ने जंगल के किनारे प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव किया। मालसी डियर पार्क जिसे देहरादून चिड़ियाघर के रूप में जाना जाता है, छात्रों ने विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों को देखा। शूर्या नर्सरी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पौधों को देखा।
शैक्षिक दौरे का उद्देश्य छात्रों को एक अनूठा सीखने का अनुभव प्रदान करना है जो कक्षा से परे हो। शैक्षिक दौरे छात्रों को करके सीखने की अनुमति देते हैं, जो निष्क्रिय सीखने की तुलना में अधिक प्रभावी है। छात्र विषय वस्तु को देख सकते हैं, छू सकते हैं और उसके साथ बातचीत कर सकते हैं, जिससे यह अधिक आकर्षक और यादगार बन जाएगा। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की शैक्षिक दौरे छात्रों को करके सीखने की अनुमति देते हैं, जो निष्क्रिय सीखने की तुलना में अधिक प्रभावी है। जिससे छात्रों में जागरूकता भी होती है।