एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

साइकिल रैली निकाल पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मुख्य नगर आयुक्त ने किया सम्मानित

ऋषिकेश (राव शहजाद) । साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर फाटक तथा बाजार होते हुए पुनः इंद्रमणि बडोनी चौक ऋषिकेश तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है । रैली का शुभारंभ पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती द्वारा किया गया। रैली में पहाड़ी पेडलर्स देहरादून, ऋषिकेश साइकिल क्लब ब्लू राइडर्स के 20 से अधिक राइडर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस की शुभ अवसर पर आयोजित साइकिल रैली का प्रमुख उद्देश्य परिवहन के साधनों में साइकिल का अधिक उपयोग करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है।

नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा साइकिल को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम क्षेत्र में साइकिल ट्रैक का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके साथ ही वॉल पेंटिंग तथा होर्डिंग के माध्यम से साइकिल के अधिक इस्तेमाल एवं साइकिलिस्ट के सम्मान के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा। विद्यालयों में साइकिल के प्रयोग के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी।

 

 

मौके पर पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह ,सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, पहाड़ी पेडलर्स के गजेंद्र रमोला ,अमित नौटियाल , ऋषिकेश साइकिल क्लब ब्लू राइडर्स की ज्योति शर्मा ,साहिल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button