एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
नारी शक्ति दौड़ में बेटियों ने दिखाया दम
देहरादून ( राव शहजाद ) । नेहरू युवा केन्द्र देहरादून मानव कल्याण एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में डोईवाला विकासखंड के नकरौंदा में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमे दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी राहुल पंवार के द्वारा किया गया । इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की महिला युवा शक्ति ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि द्वारा युवा जीवन में खेल के महत्व को समझाया एवं स्वस्थ शरीर के लिए किसी खेल को नियमित खेलने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया,नारी शक्ति दौड़ में साइमन , राखी,संगीता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है । मौके पर नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक आशीष सगोई, आसिफ, प्रवीण संजय अनुराग सहित अन्य मौजूद रहे ।