भक्तजनों ने सेमनागराजा भगवान का लिया आशीर्वाद
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । छिदरवाला के नवाबवाला में श्री सेमनागराजा सिद्धपीठ मंदिर में भक्तजनों ने उपस्थित होकर भगवान सेमनागराजा आशीर्वाद लिया है। रविवार को नवाबवाला में श्री सेमनागराजा सिद्धपीठ मंदिर में पंडित टीकाराम जोशी ने भगवान की चौकी लगाई है, जिसमे दूर दराज से आए भक्तजनो ने भगवान सेमनागराजा से अपनी अपनी मनोकामना कर भगवान की डोली का आशीर्वाद लिया । सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा है ।
भगवान सेमनागराजा के भक्त भूपेंद्र धीमान ने बताया कि वह काफी समय से भगवान सेमनागराजा के मंदिर से जुड़े हुए है , उनकी माता काफी बीमार थी , जिससे उन्होंने अस्पतालों के चक्कर भी काटे लेकिन उन्हें आराम नही मिल पाया था ।
फिर भगवान सेमनागराजा के मंदिर में आने पर पूजा अर्चना कर उन्हें आराम मिला है ।
बाइट : टीकाराम जोशी मुख्य पंडित सेमनागराजा मंदिर
बाइट : भूपेंद्र धीमान भक्त
वही सेमनागराजा मंदिर के मुख्य पंडित टीकाराम जोशी ने बताया कि मंदिर परिसर से कोई भी भक्तजन खाली नही जाता है हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है । सच्चे मन से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मौके पर सभी भक्तजन मौजूद रहे।