श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाल प्रसाद वितरित किया
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हरिपुर कला में ग्राम देवता कालूसिद्ध बाबा के मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव के प्रत्येक वार्ड से श्रद्धालु एकत्रित होकर शोभायात्रा के रूप में चलते हुए कालु सिद्ध मंदिर में एकत्रित हुए, जहां पर श्रीराम विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा गया । वही भजन कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सायंकाल मंदिर में 501 दीप अर्पण करने का कार्यक्रम बनाया गया है । इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर रही है।मौके पर संयोजक हिमांशु जुयाल, ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला , पूजा ग्वाड़ी , शिवानी गोस्वामी , दीपमाला , मृदुला गौनियाल , वार्डों के संयोजक धर्मेंद्र ग्वाडी, विनय थापा,अंकित गर्ग, मनोज ज़ख्मोला ,कैलाश पांडे जगदीश सिलस्वाल , राजेश भारद्वाज , मनोज शर्मा , सुरेंद्र दयाल , कमलेश कांडपाल , आचार्य कांता प्रसाद बडोला , दिनेश तोमर , जितेंद्र ग्वाडी , हरिओम कुशवाहा , आनंद रणकोटी , राजेंद्र भट्ट , कमलेश्वर, प्रितम रावत , महेंद्र ग्वाड़ी सहित अन्य मौजूद रहे ।