हरिद्वार पुलिस ने बाइक चोरी में दंपत्ती को दबोचा
रिपोर्ट : राव शहजाद
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दंपत्ती को गिरफ्तार किया है । इस दौरान दंपत्ति को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । बता दे कि वादी मुकेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी रोहालकी किशनपुर थाना बहादारबाद हरिद्वार के द्वारा बहादराबाद बाईपास स्थित देशी ठेके से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिस पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 15/24 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारियों के आदेश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर जय मैक्सवैल तिराहे के पास से भागने का प्रयास कर रही चोरी बाइक सवार दंपत्ती संजय व सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय पुत्र श्रीराम निवासी नियर सलेमपुर चौक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार मूल निवासी नगला गन्ना करनावाला , सोनी पत्नी संजय निवासी सलेमपुर चौक कोतवाली रानीपुर हरिद्वार मूल निवासी नगला गन्ना करनावाला के रूप में हुई है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तरण सिंह , कॉन्स्टेबल विरेन्द्र चौहान , कॉन्स्टेबल मुकेश राणा , महिला कॉन्स्टेबल प्रीति शामिल थे।