यहां : 11 से 13 जून तक प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास सुनाएंगे रामकथा
ऋषिकेश । श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित होने वाली कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी । इस दौरान श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी है । सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में कार्यक्रम के आयोजक श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर बताया की त्रिवेणी घाट पर 11 से 13 जून तक प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास अपना लोकप्रिय कार्यक्रम अपने-अपने राम की प्रस्तुति देंगे । उनके साथ 35 लोगों की टीम उपस्थित रहेगी । बताया की तीन दिन तक कार्यक्रम होगा , गंगा आरती के बाद 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। इसमें जिसमे राम कथा का आनंद ले सकते है । जिसमें 4 हजार से 5 हजार तक लोगों की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहेंगे ।
उन्होंने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को साथ जोड़ना है , जिससे आने वाले युवा पीढ़ी भी संस्कृति के बारे में जान सके । कार्यक्रम में भारत मंदिर परिवार , जयराम आश्रम , स्वामी हिमालयन यूनिवर्सटी का विशेष सहयोग है । मौके पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष गंगा सभा राहुल शर्मा , गंगा सभा सयोंजक हर्षवर्धन शर्मा , कार्यक्रम सयोजक चंद्रशेखर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे ।