देहरादूनराजनीति

वित्त मंत्री ने राहत राशि के चैक वितरित किये

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई आपदा से आवास विकास में हुए नुकसान से 85 प्रभावित परिवारों को करीब 2 लाख रुपए की राहत राशि के चैक वितरित किये। शुक्रवार को आवास विकास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्री डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान निरीक्षण के दौरान देखने को मिला।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया गया था बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए थे। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। इस दौरान 85 प्रभावित परिवारों को 02 लाख रुपए के आपदा राहत के चेक वितरित किए। मौके पर लेखपाल शोभाराम जोशी, त्रिलोचन पांडे, पूर्व पार्षद अशोक पासवान, एसपी अग्रवाल, प्रधानाध्यापिका पूनम अनेजा, प्रेमनाथ, कंचन बंसल अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button