केंद्रीय विद्यालय में फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल व फायर उपकरणों के प्रयोग पर कार्यशाला- आग एक खतरनाक आपदा है, जो जान-माल की क्षति कर सकती है। आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने और कर्मचारियों वह छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के लिए फायर फाइटिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में हर वर्ष समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस ड्रिल में फायर उपकरणों विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर , रेत की बाल्टी का प्रयोग का सही तरीके से उपयोग करना, वह फायर एग्जिट प्लान का अनुपालन सिखाया जाता है। जिससे आग लगने की स्थिति में कर्मचारी व छात्र-छात्राएं तुरंत कार्रवाई कर जान माल के नुकसान से स्वयं व दूसरों को बचा सके। विद्यालय में सभी शिक्षकों व सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग करने की जानकारी दी गई।
प्राचार्य रीता इंद्रजीत द्वारा इस अवसर पर सुरक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखने की जरूरत बताई। विद्यालय का हर छात्र व कर्मचारी फायर उपकरणों को समय आने पर प्रयोग कर सके व आपातकालीन स्थिति में उचित प्रकार से विद्यालय भवन से बाहर निकल सके यह जानकारी हर किसी को आनी चाहिए। डिजास्टर मैनेजमेंट समिति प्रभारी राजेश कुमार , वीके जोशी के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।