श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का संचालन में एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह का शुभारम्भ सत्य साईं स्वास्थ्य व शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमेन सी श्रीनिवास ने किया दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा एक वर्ष के छोटे समय में अस्पताल ने हजारों महिलाओं व बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा दी है। जल्द ही पुरे उत्तराखण्ड में राज्य सरकार के साथ समन्वय कर सुदूर व पहाड़ी क्षेत्रों में भी महिलाओं व शिशुओं को बेहतर निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने की योजना है। चेयरमेन श्रीनिवास ने अस्पताल परिवार की भी प्रसंसा की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत साहबनगर सदस्य रीना रमन रांगड़ ने कहा कि श्री सत्य साईं अस्पताल महिलाओं व छोटे बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा देकर समाज में अतुलनीय कार्य कर रही है।अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने बताया 10 नवम्बर 2022 से अब तक 7594 महिला ओपीडी, 526 आईपीडी, 1255 अल्ट्रासाउंड, 405 प्रसव कराए गए हैं और 506 बच्चों का भी निःशुल्क ईलाज कया गया है। इसके आलावा 03 ह्रदय रोगी शिशुओं को उनके निःशुल्क उपचार के लिए ट्रस्ट के पलवल हरियाणा स्थित ह्रदय रोग अस्पताल में भेजा गया है। प्रथम स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न लोक भाषाओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजिए किया गया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में उड़िया भाषा में शास्त्रीय संगीत पर आधारित विभिन्न नृत्य, गढ़वाली, नेपाली, कुमाऊनी गीतों पर प्रस्तुत नृत्यों को उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋतु नेगी व चित्रवीर क्षेत्री ने किया। मौके पर मिलिट्री हॉस्पिटल के डॉ मानस, हॉस्पिटल के ट्रस्ट अधिकारी गौरव भारद्वाज, प्रबन्धक उषा रतूड़ी, उपप्रबन्धक भूपति मिश्रा, जिला योजना समिति देहरादून के सदस्य राजेश जुगलान, जिला पंचायत सदस्य हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल, रायवाला के ग्राम प्रधान जयानन्द डिमरी, गोहरीमाफी के प्रधान रोहित नौटियाल, खाण्ड रायवाला के प्रधान शंकरदयाल धनै, डॉ सूरज सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, डॉ अंजली नाथ, अनीता कंसवाल, विनया भट्ट, पूजा देवरानी सहित अन्य मौजूद रहे ।