गढ़वाल महासभा रायवाला ने नई कार्यकारिणी गठित की
रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । गदभूमि सांस्कृतिक क्रिस ट्रस्ट के ऊत गढ़वाल महासभा रायवाला द्वारा नई कार्यकारिणी गठन की गई । इस दौरान सभी सदस्य उपस्थित थे । गुरुवार को पुरांनी कार्यकारिणी के कार्यकालकी समाप्ति के बाद रायवाला प्रतीतनगर स्थित बरखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में ग्राम सभा प्रतीनगर, खांड गॉंव , रायवाला अन्य ग्राम पंचायत के नागरिकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर चुनाव आयोजित किया गया या । इसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर विक्राम तड़ियाल , उपाध्यक्ष अंजू बडोला , सचिव मोहन कंडवाल , कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट , सह कोषाध्यक्ष राकेश मंडोली , वरिष्ठ सयोंजक , मीडिया प्रभारी गणेश रावत , सहमीडिया प्रभारी अंकित खंडकरियाल , महामंत्री प्रेम सिंह नेगी , क्षेत्रीय सयोंजक कुँवर सिंह नेगी , प्रचार मंत्री कुलदीप सिंह नेगी अन्य पद पर निर्वाचित हुए है । संस्था के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने बताया कि अपनी संस्कृति को आने वाले युवा पीढ़ी को समझने के लिए यह अति आवश्यक है , संस्था हमेशा जनहित के कार्य करती है , जिसकी आमजन सराहना भी करते है । मौके पर अध्यक्ष संस्था अध्यक्ष विक्राम तड़ियाल , उपाध्यक्ष अंजू बडोला , सचिव मोहन कंडवाल , कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट , सह कोषाध्यक्ष राकेश मंडोली , वरिष्ठ सयोंजक , मीडिया प्रभारी गणेश अन्य सदस्य मौजूद रहे।