दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने 17 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्र-छात्रा व अभिभावक उपस्थित रहे। गुरुवार को ऋषिकेश श्यामपुर स्थित दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने 17 वें वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया है । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मिस्टर जोसेफ लॉफ्टिन , ,चेयरमैन ऑफ सोसाइटी राजीव मोहन अग्रवाल फाउंडर प्रेसिडेंट जीसीईआई, एडवाइजर इंद्राणी लाहिरी , डायरेक्टर संजय कुकसाल, प्रधानाचार्या डॉ तनुजा पोखरियाल ने दीप प्रज्वलित कर सँयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत सरस्वती वंदना से किया , इस आयोजन में छात्रों के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी गई ,जिन्होंने सभी का मनमोह लिया। प्रस्तुत सभी नृत्य भी अत्यंत मनमोहक और भव्य थे जिनका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया है । विद्यालय के प्रधानाचार्या तनुजा पोखरियाल ने बताया कि स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया है , ऐसे कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है जिससे आने वाले युवा बच्चे अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके । उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया है । मौके पर जोसेफ लॉफ्टिन, फाउंडर प्रेसिडेंट जीसीईआई, एडवाइजर इंद्राणी लाहिरी,चेयरमैन ऑफ सोसाइटी राजीव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, चेयरमैन केशव मोहन, डायरेक्टर संजय कुकसाल, प्रधानाचार्या डॉ तनुजा पोखरियाल , उप प्रधानाचार्य स्वाति पांडेय शशांक गुप्ता अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।