एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीदेहरादूनस्पोर्ट्स

ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में तेइस्वा उत्तराखंड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । गुरुवार को ढलवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में तेइस्वा उत्तराखंड स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टेन सुमंत डंग,विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन वंशिका वर्मा व अनिष्का रावत ने गढ़वाली ,अंग्रेजी भाषा में किया । ताकि बच्चे अपनी भाषा के प्रति सम्मान और आदर के महत्व को समझ सके। बता दे कि इसका आगाज गढ़वाली जागर देव डोली से प्रारंभ कर , कक्षा – 9 व 11 के छात्रों_ छात्राओं द्वारा “सुरुमा सरेला” गीत पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई। वही उसी के साथ कक्षा -1 व 2 की छात्राओं द्वारा गढ़वाली गीत “हमारो प्यारो उत्तराखंड” लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा – 6 के छात्रों द्वारा “ओटुआ बेलन” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा – 8 की छात्राओं ने “अब लगलू मनडांड” गीत द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी बच्चों ने खूब मनोरंजन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर भाषण भी दिए गए । साथ ही उतराखंड की विभिन्न कलाओं को दर्शाते हुए सभी छात्र छात्राओं ने उत्तराखण्ड (गढ़वाल मंडल) से जुड़े कई प्रकार के अनाज व श्रृंगार का सामान और नंदा देवी की डोली की भी बहुत ही सुंदरतापूर्ण ढंग से प्रदर्शनी प्रस्तुत की। सभी ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया और प्रशंसा भी की। आमंत्रित सभी विद्यालय समिति ने सभी बच्चों की खूब सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कैप्टेन सुमंत डंग व प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए । प्रधानाचार्य डॉ कोयली चक्रवर्ती ने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए और राज्य की भाषा व् बोली को अपने जीवन स्तर में उपयोग में लाना चाहिए। साथ ही प्रण किया कि आने वाले हर सालो में हम हर नई तकनीकी को अपनाएंगे तभी हमारा उत्तराखंड गौरवशाली बनेगा । विद्यालय के सचिव कप्तान सुमित डंग ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । मौके पर कप्तान सुमंत डंग , डॉ कोयली चक्रवर्ती ,उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, समन्वयक आरती कुरियाल, मीनाक्षी सिंघल, दीपा शर्मा, अलीशा, सुमन डोबरियाल,सौरव पोखरियाल , संजीत पंवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button