आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कसी कमर
देहरादून ( राव शहजाद ) । INDIA गठबंधन से कांग्रेस के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में वरिष्ठ किसान नेता दलजीत सिंह के माजरी स्थित निवास पर महत्वपूर्ण बैठक की गई है । गुरुवार को माजरी में लोगों ने बैठक आयोजित की है। इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया की बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई । जल्द ही गठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं,बूथ कमेटी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी व ग्राम स्तर पर प्रत्याशी के लिए प्रचार किया जाएगा । उत्तराखंड में INDIA गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,वामदल व समाजवादी पार्टी साथ हैं । मौके पर वामदल से किसान सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ,याकूब अली जी,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,पूर्व प्रधान उमेद बोरा ,सुनील बरमन,ताजेन्द्र सिंह ताज,आम आदमी पार्टी से डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी 2022 राजू मौर्या,थोमस मैसी,विजय पाठक,जसबीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।