एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

ऋषिकेश में गंगा में डूबा दिल्ली से आए 8 यात्रियों का ग्रुप

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश मे दिल्ली से आए 8 यात्रियों का ग्रुप गंगा में डूब गया है । जिसमें
एक महिला और एक पुरुष हुए पानी में लापता है । बता दे कि मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइड ने डूबते हुए छह लोगों को बमुश्किल बाहर  निकाला है  ।
ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर हादसा हुआ है । पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है । जानकारी के मुताबिक डूबे हुए व्यक्तियों की पहचान

1.नेहा पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष.
2.साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश. *घायल लड़की*
साक्षी कुमारी पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 29 वर्ष. जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है
*साथ में आए अन्य व्यक्ति.*

 

1.चाहत पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 27 वर्ष.
2 अंकुर आनंद पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर. उम्र 29 वर्ष.
3 श्रेया पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 17 वर्ष.
4.नमन पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 19 वर्ष. 5.अनुप्रिया पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
जो सभी सुरक्षित हैं डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश हेतु एसडीआरएफ तथा जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button