एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
हरिद्वार पुलिस ने 2 वारंटी दबोचे
हरिद्वार । कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तामील कराने हेतु निर्गत आदेशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस ने 2 वारंटियों को उनके मस्कन पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया है । वारंटियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
वारंटियों की पहचान अश्वनी कुमार पुत्र तिलक राम राजेश निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार , जुबेर पुत्र तासीन निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश कुमार , उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र , हेड कॉन्स्टेबल हिमेश चंद्र , कॉन्स्टेबल मनोज डोभाल शामिल थे ।