हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल बना ओवरऑल प्रतियोगिता विजेता
रिपोर्ट : राव शहजाद
श्यामपुर।ग्राम सभा गुमानीवाला में स्वर्गीय राजेश व्यास स्मृति मंच के द्वारा 5 दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न हुई । बता दे कि खेलकूद प्रतियोगिता की सभी गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गई । ग्राम पंचायत गुमानीवाला में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन के दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगासन का कर्तव्य दिखाया। खेलकूद प्रतियोगिता में खो- खो ,कबड्डी ,चम्मच रेस,बोरा रेस,सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा, म्यूजिकल चेयर,गोला फेंक के मुकाबले खेले गए। 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल 104 अंक अर्जित, नालंदा शिक्षण संस्थान 64 अंक,बाबा नीम करोली उच्चतर विद्यालय 54 अंक क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में हिमालय विद्यापीठ हाईस्कूल 96 अंक, जीवन जागृति जूनियर हाईस्कूल 70 अंक, अमर ज्योति सरस्वती विघालय 65 अंक अर्जित करें क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल 200 अंक अर्जित कर ओवरऑल चैंपियन बना। 5 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, संजीव चौहान सुधीर राय रहे है । मंच का संचालन हिमालयन विद्यापीठ प्रधानाचार्य विनोद चौहान के द्वारा किया गया। मैच रेफरी पर रमेश भट्ट व केशव रतूडी रहे। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा खेल को एक महाकुंभ के तौर पर देखना चाहिए जिस प्रकार से वर्तमान में खिलाड़ी राज्य स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं,बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी दिलचस्पी दिखानी चाहिए । मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, समाजसेवी मानवेंद्र सिंह कंडारी, संदीप कुडियाल, लक्ष्मण सिंह चौहान, महावीर उपाध्याय,लक्ष्मण राणा , होशियार सिंह भंडारी,विनोद पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।