भारतीय सेना को मिले 355 अफसर
देहरादून ( राव शहजाद ) । देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA) से इस साल भारतीय सेना को 355 नौजवान अफसर मिले हैं। शनिवार सुबह मार्क्स कॉल के साथ इन नौजवानों की पासिंग आउट परेड शुरू हुई, इस दौरान जोश इनका देखने लायक था। इस परेड की सलामी उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने ली। परेड के बाद इन नौजवानों ने पीपिंग और ओथ सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस बार भारतीय सेना को जहां 355 नए अफसर मिले, वहीं मित्र देशों के 39 कैडेट भी यहां पास आउट हुए हैं।भारतीय सेना को मिले 355 अफसर ओथ सेरेमनी के बाद 154वें रेगुलर कोर्स और 137वें टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 394 अफसर कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। इनमें 355 नौजवान आर्मी ऑफिसर भारतीय थलसेना को मिले। वहीं 39 युवा आर्मी ऑफिसर अधिकारी मित्र देशों की सेना में शामिल हुए। इसी के साथ आईएमए से देश-विदेश की सेना को कुल 65,628 युवा सैन्य अधिकारी मिले हैं। इनमें 2,953 सैन्य अधिकारी मित्र देशों को मिले हैं। आईएमए से भारतीय सेना को 355 अफसर मिले। जो अब विभिन्न कोर से जुड़कर देश के अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवा देंगे। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार ने पासिंग परेड की सलामी ली। इस मौके पर आईएमए के कमांडेंट जनरल संदीप जैन और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद थे।