Blog

भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । केन्द्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक व पर्यटन नगरी ऋषिकेश के विकास के लिए  21 करोड़ की लागत से शुरू हुई योजनाओं का नगर निगम की प्रथम महापौर अनिता ममगाई ने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया। मौके पर विधुत विभाग के एस डी ओ अरविंद नेगी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अनुबंध अनुसार गुणवत्ता के साथ किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर महापौर संतुष्ट नजर आई। भारत सरकार के प्रेटोलियम एवं शहरी विकास मंत्रालय के विशेष सहयोग से देवभूमि के विकास के लिए शुरू की गई योजनाएं गति पकड़ने लगी हैं। ओ एन जी सी द्वारा अनुबंध सहित तमाम विकास कार्य किए जा रहे या नही इसके निरीक्षण के लिए रविवार को महापौर विभिन्न विभागों की एक्सपर्ट टीम व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इन्द्रमणि बडोनी चौक पहुंची जहां उन्होंने बाईपास मार्ग पर अगापे स्कूल तक लग रही स्ट्रीट लाईटों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके प्रश्चात  आई एस बी टी एवं आस्थापथ पर भी महापौर द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नगर निगम की प्रथम महापौर ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के सहयोग से तेजी के साथ प्रस्तावित क्षेत्रों में त्तीव गति से कार्य प्रराम्भ हो गया है। जल्द ही तमाम योजनाओं को धरातल पर उतार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाईपास मार्ग पर बेहद खूबसूरत स्ट्रीट लाईटें लगने से जहां जहां जंगली जानवरों का खतरा टलेगा वहीं दुघर्टनाओं पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही इस मार्ग के रातभर जगमग रहने स्थानीय लोगों के साथ योग नगरी रेलवे स्टेशन के माध्यम से रात्रि के समय सफर करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के चहुमुखी विकास के लिए वह सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य करती रहेंगी। मौके पर आरटीओ से आर आई रोमेश अग्रवाल, एसडीओ बिजली विभाग अरविंद नेगी, पंकज शर्मा, विपिन पंत, विजय बडोनी, अजय कालड़ा,भूपेंद्र राणा, राजेश गोतम, अनूप बडोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button