तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
स्कूलों में दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तीर्थनगरी के स्कूलों में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया है । इस दौरान बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया है। शनिवार को रेलवे रोड स्तिथ अनंत पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष गौड़ ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के सम्मुख दिप प्रज्वलित कर किया है । इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा भगवान श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, भगवान शिव पार्वती, हनुमान की वेशभूषा में सजकर श्रीकृष्ण गोविंद,हरे मुरारी, प्रेम रतन धन पायो,छोटो सो मेरो मदन गोपाल,छोटी छोटी छोटी गय्या, छीटे छोटे ग्वाल आदि गीतों पर नृत्य कर सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही कुछ छात्र छात्राओं ने सरदार भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोस,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के रूप में स्लोगन सुनाकर देश प्रेम की हलक जगाने का प्रयास किया।साथ ही मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजे नेगी ने कहा कि आज हम सब लोग जन्माष्टमी मना रहे हैं, तो मैं भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर विचार कर रहा हूँ। उनका जीवन ज्ञान, वीरता और प्रेम का मिश्रण था। अपने चंचल शुरुआती वर्षों से लेकर एक दिव्य मार्गदर्शक के रूप में अपनी भूमिका तक, कृष्ण ने दिखाया कि उद्देश्य और आनंद के साथ कैसे जीना है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को मैडल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल की शिक्षका सुषमा मिश्रा, ऋषिता विश्नोई,वन्दना सेमवाल, तूलिका,नेहा सिंह,पूनम रानी,स्मिता कंडवाल सहित अन्य मौजूद रहे।