लक्ष्मणझूला पुलिस ने फरार वारंटी दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लक्ष्मणझूला पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद पौड़ी गढ़वाल में गैर जमानती वारंट की गिरफ्तारी हेतु अभियान गतिमान है जिनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फरार अपराधियों,गैर जमानती वारंटियो व वाछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के अनुपालन प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मणझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को उपरोक्त संबंध में उचित दिशा निर्देश दिये गये हैं एंव पुलिस टीम का गठन किया गया है। वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय ACJM ऋषिकेश के समक्ष पेश किया है । थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी ने बताया की वारन्टी की पहचान अमन भारती पुत्र अनिल निवासी गीता भवन नंबर 4 थाना लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार , हेड कांस्टेबल सुवर्धन सिंह शामिल थे ।