स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया वित्त मंत्री का आभार व्यक्त
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व में शहरी विकास विभाग की अवस्थापना निधि से 19 करोड़ से अधिक धनराशि देने पर आभार व्यक्त किया है । बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि शहरी विकास विभाग की अवस्थापना निधि से पूर्व में 19 करोड रुपए विकास कार्यो के लिए दिए गए। कहा कि नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत दी गई इस धनराशि से अनेक विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर के विकास के लिए पूर्व में 19 करोड़ से अधिक की धनराशि दी, जिसका जिओ भी पूर्व में ही जारी हो चुका है। मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि अवस्थापना विधि से पूर्व में दी गई 19 करोड़ की धनराशि से नगर का सौंदर्य करण किया जाएगा। जिसमें पार्क, सड़क, बाजार व अन्य कार्य शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टर अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम, विकास तेवतिया, हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर सहित अन्य मौजूद रहे ।