भूत मेले का आयोजन कर , विद्यार्थियों को किया जागरूक
ऋषिकेश । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने एक भूत मेले का आयोजन किया है । इन दौरन शिक्षकों ने भूत मेले के अनुसार स्कूल को सजाया और छात्रों और शिक्षकों ने कहानियों के विभिन्न डरावने पात्रों, कार्टून पात्रों के रूप में कपड़े पहने थे । शुक्रवार को अंकुर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को समझाया कि हम अपने डर और अंधविश्वासों से कैसे उबरें, हमारे शिक्षक अपने डर और अंधविश्वासों का सामना कैसे करते हैं। बताया की जब कोई बच्चा भूत मेले के दौरान अन्य बच्चों के साथ ट्रिक या ट्रीट में शामिल होता है, तो वह बच्चा सक्रिय रूप से भावनात्मक और सामाजिक भूमिकाओं के साथ प्रयोग करता है। इससे भावनाओं के विकास और आत्म-सम्मान के निर्माण में मदद मिलती है। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने छात्रों को बताया की भूतों या आत्माओं को जिम्मेदार ठहराए बिना रहस्यमय घटनाओं के कारणों का पता लगाने में मदद कर सकता है।
मौके पर प्रधानाध्यापिका नवदीप कौर , निदेशक वैभव सकलानी, आशिमा , आरती , अलीशा ओबेरॉय, सुनीता सिंह , ट्विंकल , किटी , सृष्टि , स्वाति , चेस्टा , प्राची , वीना , तान्या , रितिका ओबेरॉय , रितिका अरोड़ा , रुचि , शिवानी , युक्ति , सुनीता पांडे , जसलीन, साक्षी, जान्हवी सहित अन्य मौजूद रहे ।