श्री केदारनाथ धाम रक्षा पद यात्रा के स्वागत की तैयारी को लेकर की बैठक
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । छिद्दरवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में होने वाली श्री केदारनाथ धाम रक्षा पद यात्रा के स्वागत तैयारी को लेकर बैठक हुई । बैठक में बड़ी संख्या में पद यात्रा के स्वागत के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचेंगे । ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल व कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बुधवार से होने वाली श्री केदारनाथ धाम रक्षा यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर श्री केदारनाथ मन्दिर में पहुँचकर सम्पन्न होगी जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी लगातार चलेंगे और बीच बीच में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण भी इसमें सम्मिलित होंगे । रमोला ने बताया कि पहले दिन की यात्रा हरिद्वार से हर की पैड़ी से चलकर ऋषिकेश विधानसभा के मुख्य मार्गों से होकर रात्रि विश्राम ऋषिकेश नगर में होगा । पद यात्रा का स्वागत हरिपुर, राणा फार्म श्यामपुर और आईडीपीएल गेट में होगा और यात्रा का पहले दिन का पड़ाव मुनि की रेती बॉर्डर पर रहेगा । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल रमोला और बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि पद यात्रा को सफल बनाने के लिये बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे साथ ही लगातार चलने वाले यात्रियों में रायवाला ब्लॉक से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे । उन्होंने कहा की आज जिस प्रकार भाजपा सरकार हमारे तीर्थों का पलायन करने व इसकी शाखाओं को बाँटने का काम कर रही है वह शर्मनाक है और कांग्रेस कभी भी ऐसा नहीं होने देगी । मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूरण चन्द रमोला, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, आशा सिंह चौहान, हरि सिंह राणा, सुरेन्द्र खुराना, त्रिलोक बेंदवाल, हरभजन चौहान, टीकाराम व्यास, कमल रावत, प्रवीन बिष्ट, रूकम पंवार, पंकज रावत, रोशन, मोहन डोबलियाल, तेजपाल कलूडा अन्य मौजूद रहे ।