Blog

महाविद्यालय परिसर की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद )  । छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति को ऋषिकेश परिसर में परीक्षा परिणाम में लगातार हो रही समस्याओं व कैंटीन को बनवाने व अन्य समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया है । छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में लगातार परीक्षा परिणाम में समस्या हो रही है जिससे विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली पर एक सवाल खड़ा होता है कि विश्वविद्यालय बने अब 6 वर्ष हो गये है लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम में कोई सुधार नहीं है कभी पोर्टल की ग़लतियों के कारण परिणाम में त्रुटि हो रही है तो कभी ऋषिकेश परिसर के शिक्षक नंबर भेजना भूल जाते है जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है हिमांशु ने बताया की विश्वविद्यालय की ग़लतियों की सजा छात्र छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है विश्वविद्यालय को परीक्षा परिणाम में जल्द से जल्द सुधार लाना चाहिए ताकि छात्र छात्राओं को इधर उधर भटकना ना पड़े। हिमांशु ने बताया कि विश्वविद्यालय में एक कैंटीन का होना बहुत ज़रूरी है जिससे छात्र छात्राओं को कॉलेज परिसर में ही खाने की सुविधा प्राप्त हो सके उन्हें बाहर के रेस्टोरेंट में जाकर खाना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें कई बार कक्षाओं में जाने में विलंब हो जाता है। वही छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय की त्रुटियो की वजह से छात्र छात्राओं को कई बार टिहरी जाना पड़ता है जबकि विश्वविद्यालय के यहाँ बनाने की पहली शर्त यही थी कि छात्र छात्राओं को किसी भी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें कई जाना नहीं पड़ेगा सभी समस्याओं का समाधान ऋषिकेश परिसर में होगा जबकि अभी तक इस कथन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में जब तक परीक्षा परिणाम की समस्या का समाधान ऋषिकेश परिसर से नहीं होगा तब तक छात्र छात्राओं को यूही इधर उधर भटकना पड़ेगा मौके पर महासंघ उपाध्यक्ष व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन तिवारी, सत्यम मिश्रा, मानसी सती, वर्तिका, तनु, पुष्पा, निकिता नेगी, साक्षी बिष्ट, कार्तिक कुशवाह, आशीष कुमार, वैभव रावत अन्य मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button